Simple Egg Roll Recipe In Hindi | एग रोल कैसे बनाते हैं

दोस्तों आज आप हमारे इस आर्टिकल Simple Egg Roll Recipe In Hindi में जानने वाले हैं Egg Roll banane ki puri widhi के बारे में आपने कभी ना कभी तो एग रोल जरूर खाया होगा और आपको पता होगा कि एग रोल कितना टेस्टी होता है लेकिन बहुत सारे लोग बाहर का एग रोल खाना पसंद नहीं करते हैं और उनको घर में एग रोल Simple Egg Roll Recipe In Hindi बनाने के बारे में आसान विधि नहीं पता होती है तो हम आज आपको Egg Roll banane ki puri widhi और एग रोल बनाने की पूरी सामग्री के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप उस सामग्री का इस्तेमाल करके आप घर पर ही मार्केट जैसा एग रोल बना कर खा सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं बस इसके लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है और एग रोल बनाने की विधि Simple Egg Roll Recipe In Hindi को जानकर आप एग रोल बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं Egg Roll banane ki puri widhi और सामग्री के बारे में कि कैसे एक रोल को घर पर बनाया जा सकता

एग रोल कैसे बनाते हैं | Simple Egg Roll Recipe In Hindi

Simple Egg Roll Recipe In Hindi अगर आप घर में अंडों से बनी टेस्टी चीजें खाना चाहते हैं तो आप मार्केट में मिलने वाला एग रोल Simple Egg Roll Recipe In Hindi घर पर ही बना कर आसानी से खा सकते हैं यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है बस आपको हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करके और कुछ सामग्री को ध्यान में रखते हुए एक रोल को बनाना है तो चलिए जानते हैं कि घर पर मार्केट जैसा एक रोल कैसे बनाते हैं Simple Egg Roll Recipe In Hindi और इसको बनाने का सही तरीका क्या है

एग रोल बनाने की सामग्री | Egg Roll Recipe Ingredients

अपने घर में आसानी से एग रोल बनाने के लिए आपको बस कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है उन चीजों का इस्तेमाल करके आप आसानी से एग रोल को घर पर बना सकते हैं हमने नीचे एग रोल बनाने की कुछ चीजों के बारे में बताया है उन चीजों को और बनाने की विधि को फॉलो करके आप घर पर आसानी से इस तरह से एक रोल बनाएं

सामग्री 5 लोगो के लिए | Egg Roll Recipe Ingredients

  • 5 कच्चे अंडे
  • 2 कप मैदा
  • 4 हरी मिर्च मध्यम कटी हुई
  • 1 कप पत्ता गोभी ( कद्दूकस की हुई)
  • 1/2 कप गाजर कद्दूकस किया हुआ
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • तेल
  • 5 चम्मच टोमॅटो केचप
  • 1 चम्मच काली मिर्च (पाउडर)
  • 2 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार

एग रोल बनाने की विधि | Simple Egg Roll Recipe In Hindi

  • एग रोल बने के लिए पूरी सामग्री के अपने पास रख ले
  • एग रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक थाली ले उसमे आटा, मैदा, 2 चम्मच नमक डालकर अच्छेसे मिला लीजिए।
  • अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर इसे अच्छी तरह से गूँथ ले और इसको 10 मिनिट के लिए एक बर्तन से ढक्ककर रख दे ।
  • अब डोरा से मैदे को फिर अच्छी तरह से मुलायम करे के लिए गूथे
  • अब मैदे की छोटी छोटी 5 लोई काट ले और बचे हुए मैदा से आप कुछ और चीज बना सकते है
  • अब इन लोई को रोटी की तरह बेल ले ।
  • अब गैस को जला ले और एक नान स्टिक तवे को गैस पर चढ़ा ले
  • जब नान स्टिक तवा अच्छी तरह से गरम हो जाय तो उसमे थोड़ा सा तेल डाले।
  • अब उसमे एक बेली हुई रोटी को तवे पर अच्छे से पराठे की तरह सेक ले।
  • जब तक उसको सके जब तक रोटी का कलर भूरे रंग का न हो जाय
  • अब एक कटोरी ले और उसमे अंडो को तोड़ ले और उसका मटेरियल निकल ले
  • अब इसमें नमक प्याज और सभी सब्जी को अच्छी तरह से डालकर मिलाये
  • इसके बाद तवे मे 2 चम्मच तेल डाल ले और गरम होने के बाद उसमे अंडे के पेस्ट को डालकर अच्छे से चारो तरफ फैला दीजिए।
  • जब अंडा का पेस्ट अच्छी तरह से सिक जाए तो तो उसके ऊपर मैदा की बानी हुई रोटी को डालकर चम्मच से हलके हाथो से दबाये ।
  • अब इसको अच्छी तरह से पका ले जब ये पाक जाय तो इसको निकल ले और रोल कर ले
  • अब आपका अंडा रोल तैयार है आप इसका महा टोमेटो सास के साथ ले सकते है
  • इसी विधि से जितने मन हो उतने एग रोल बना सकते है

अंडे रोल के लिए सब्जी बनाने की विधि

एग रोल बनाने के लिए सबसे पहले गैस को चालू करें और उसमें एक पैन को चढ़ा ले और उसमें दो चम्मच तेल डालकर उसको गर्म करें अब उसमें जीरा प्याज हरी मिर्च गाजर पत्ता गोभी को डालकर अच्छी तरह से पकाएं याद रहे कि सब्जियां पूरी तरह से ना गले

अब इसमें अंडों को फोड़ कर डालें और इसमें अब सभी मसालों को डालें जैसे स्वादानुसार नमक काली मिर्च पाउडर चाट मसाला धनिया को डालकर अभी से 5 मिनट तक अच्छे से पका लें अब इसको गैस से उतारने और गैस को बंद कर दें अब इसमें हरी धनिया डालकर आप अंडे की सब्जी का भरपूर मजा ले सकते हैं

एग रोल के फायदे | Egg Roll ke fayde

  • एग रोल खाने से हमारे शरीर को कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते हैं
  • एक रोल को आसानी से बनाकर पैक किया जा सकता है यात्रा ऑन पिकनिक के दौरान हम एक रोल को आसानी से बना सकते हैं
  • एक रोल को प्रोटीन का अच्छा स्रोत माना जाता है
  • एक रोल एक बहुत ही टेस्टी भोजन के साथ-साथ यह हमारे शरीर के लिए भी काफी लाभदायक है

Simple Egg Roll Recipe In Hindi Full Video

Egg Roll Recipe In Hindi

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल Egg Roll kaise banate hai (Simple Egg Roll Recipe In Hindi ) और बिलकुल मार्किट जैसा एग रोल घर पर कैसे किन किन सामग्री का इस्तेमाल कर के बना सकते है अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पड़ा होगा तो आपको समझ आ गया होगा और ये आर्टिकल Simple Egg Roll Recipe In Hindi आपको पसंद आया हो तो आप हमे कमेंट करे और इसे अपने दोस्तों के साथ दोस्तों को शेयर कीजिए ताकि ये जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके

1 thought on “Simple Egg Roll Recipe In Hindi | एग रोल कैसे बनाते हैं”

Comments are closed.