बहुत सारे लोगों में Pathri की समस्या लगभग आम सा पाया जाता है अक्सर सुनने में आता है कि 2 में 3 आदमियों को पथरी की समस्या हो गई है पथरी कई प्रकार की होती हैं किडनी की पथरी पित्ताशय की पथरी या पथरी कोई अन्य है। की हो सकती है इस Article में हम Pathri kaise hoti hai और Pathri ki dava क्या है।
Pathri ki dava | Pathri Kya hoti hai ?
पथरी होने के अनेकों अनेक कारण है क्योंकि पथरी जब होती है तो हमें इसके होने पर इसके लक्षण का पता नहीं चल पाता है और जैसे-जैसे पथरी बड़ी होने लगती है वैसे वैसे हमें इन लक्षणों का पता लगने लगता है। जब तक हमें Pathri के मुख्य कारण का पता नहीं चल पाता है तो हम अलग ही दवाइयों का इस्तेमाल करते रहते हैं जिससे हमारे शरीर को हानि होती है और इसके साथ साथ पूरा इलाज व्यर्थ चला जाता है।
वैसे तो पथरी का इलाज कराना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर समय पर पथरी का इलाज ना कराया जाए तो यह हमारे लिए बहुत परेशानी खड़ी कर सकता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है।
जब हमारी पेशाब में कैल्शियम आजालेट या अन्य कारणों से एक दूसरे के आपस में मिल जाने से धीरे-धीरे हमारे पेशाब के रास्ते में कठोर पदार्थ बनने लगता है जो पथरी का कहलाता है।
पथरी होने के मुख्य कारण क्या है ?
- किसी भी व्यक्ति के कम पानी पीने की आदत से भी पथरी होने की संभावना अधिक होती है।
- पथरी आपके विटामिन सी या कैलशियम जैसी दवाओं का अधिक सेवन करने से भी आपको पथरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- आप के पेशाब के रास्ते में रूकावट होने से भी आपको पथरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- आप के पेशाब के रास्ते में संक्रमण होने से भी पथरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
पथरी के क्या क्या लक्षण है?
ज्यादातर देखा जाता है कि पथरी की बीमारी 30 से 40 साल के महिलाओं पुरुषों में अधिक होने की संभावना होती हैं।
- बहुत सारे लोगों की पथरी अपने आप ही खत्म हो जाती हैं उसे साइलेंट स्टोन कहते हैं।
- पत्रिका यह विलक्षण है कि आपको पथरी होने पर उल्टी उपाय भी आ सकती हैं।
- पथरी होने पर आपकी पेशाब में जलन महसूस होती है।
- पथरी होने पर कभी-कभी अचानक आपकी पेशाब बंद हो जाती है।
- पथरी होने पर आपके पेशाब में खून का आना भी पथरी के लक्षण है।
- पेशाब के रास्ते में बार-बार संक्रमण होने से भी पथरी के लक्षण हैं।
पथरी में असहनीय दर्द के लक्षण क्या लक्षण है?
पथरी का असहनीय दर्द बहुत ही जयादा होता है पथरी का दर्द अचानक ही शुरू हो जाता है और यह दर्द इतना तेज होता है कि आप इस से परेशान हो जाते हैं अगर किसी व्यक्ति के किडनी में पथरी की समस्या आए तो उसके पथरी का दर्द कमर से शुरू होकर पैरों की तरफ आता है। अगर किसी व्यक्ति को पेशाब के रास्ते में पथरी की समस्या आए तो उसका दर्द पेशाब के रास्ते मैं और पैरों में होता है।
पथरी का दर्द आपको मुक्ता उबड़ खाबड़ रास्तों में चलने और वहां से सफर करने में भी होने लगता है पथरी का दर्द आपके शरीर में कई घंटों तक रहता है और फिर धीरे-धीरे अपने आप ही कम हो जाता है पथरी के दर्द को बढ़ जाने पर हमें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। और हमें उससे दर्द निवारक गोहिया या इंजेक्शन को लेना पड़ता है जिससे हमारे दर्द में जल्द से जल्द आराम मिले क्योंकि पथरी का दर्द बहुत ही खतरनाक होता है।
पथरी कहां-कहां होती हैं ?
- किडनी
- मूत्राशय
- अग्नाशय
- पित्तशय
Pathri ki dava bataiye
बहुत सारे ऐसे यू संजू बिना ऑपरेशन के आप की पथरी को पेशाब के रास्ते से बाहर निकाल देते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन कौन से जूस है जो पथरी को पेशाब के रास्ते से बाहर निकाल देते हैं।
गेहूं की घास
गेहूं की घास को व्हीटग्रास भी कहते हैं गेहूं की घास पथरी को पेशाब के रास्ते से निकालने में बहुत ही लाभदायक मानी जाती है बहुत सारे लोग किडनी की समस्या में इसका उपयोग करते हैं।
राजमा का शोरबा
बहुत सारे लोग पथरी की समस्या में राजमा के सोरबे में का प्रयोग करते हैं।
अनार का जूस
अनार का जूस हमारे शरीर के लिए वैसे तो बहुत फायदेमंद होता है लेकिन अनार का जूस हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है इसमें आप सी डेंट की मात्रा पाई जाती है जो किडनी को स्वस्थ रखता है और जो पथरी को बढ़ने से रोकता है और अनार का जूस आपके यूरिन के एसिड लेवल को भी कम करता है।
अजवाइन का रस
अजवाइन का रस हमारे शरीर की गंदगी को निकालने में मदद करता है अजवाइन का रस विषय पदार्थों को हमारे शरीर से दूर करता है अजवाइन के रस को गुर्दे की पथरी की समस्या में लोग इसका यूज करते हैं।
सेब का सिरका
आप सभी को पता है की सिरके में एसटी कैसे पाया जाता है और यह एचडी कैसेट हमारे शरीर में मौजूद पथरी को धीरे-धीरे गला कर बाहर निकाल देता है।
नींबू का रस
बहुत सारे लोग किडनी में पथरी की समस्या में नींबू के रस का भी प्रयोग करते हैं क्योंकि नींबू के रस में सैटरडे सेट होता है जो हमारे शरीर में मौजूद पथरी को धीरे धीरे गला कर पेशाब के रास्ते से आसानी से निकालने में मदद करता है और यह बहुत सारे बैक्ट्रिया के उत्पन्न होने को भी रोकता है।
नारियल का पानी
नारियल के पानी में का उपयोग बहुत सारे लोग किडनी की समस्याओं के लिए करते हैं क्योंकि नारियल पानी के अंदर एंटी लेते लेथेजेनिक नाम का एक खास पदार्थ पाया जाता है जो किडनी के दर्द में राहत दिलाता है।
हर्बल चाय
हर्बल चाय से भी पथरी के दर्द में छुटकारा मिलता है और यह किडनी में स्टोन को बढ़ने से रोकती है बहुत सारे लोग इसका प्रयोग किडनी की समस्या में करते हैं।
तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों का रहे तो सब लोग जानते हैं कि तुलसी के पत्ते हमारे शरीर के लिए कितने फायदेमंद होते हैं क्योंकि तुलसी की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है इसके साथ-साथ इसमें बहुत सारे ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड लेवल को भी रुकते हैं इसके कारण तुलसी के पत्तों का उपयोग किडनी की समस्या में काफी अच्छा माना जाता है।
आंवला
आंवले को भी पथरी की समस्या के लिए बहुत सारे लोग प्रयोग करते हैं आंवला हमारे शरीर से पथरी को निकालने में बहुत मदद करता है अगर इस प्रकार की समस्या आपको है तो आप रोजाना आंवले के एक चम्मच पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं।
जामुन
बहुत सारे लोग पथरी की समस्या के लिए जामुन का पेड़ प्रयोग करते हैं जामुन को भी पथरी की समस्याओं में कारगर माना गया है।
सौफ
सौप को भी पथरी के इलाज के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है अगर आपको इस प्रकार की समस्या है तो शॉप की चाय बनाकर दिन में कम से कम तीन चार बार भी हैं इससे आपको जल्द राहत मिलेगी।
Read More :- Face Pe Pimples
Conclusion
दोस्तों आपने हमारे इस आर्टिकल में Pathri kaise hoti hai and Pathri ki dava है इसके बारे में जाना और यह भी जाना कि पथरी होने पर हमें कितना गंभीर दर्द उत्पन्न होता है और Pathri ki dava इनके बारे में भी जाना दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो कमेंट करें और अगर पथरी की समस्या से आपके आसपास पड़ोस में कोई भी व्यक्ति परेशान है। तो इस आर्टिकल को उसके साथ शेयर करें ताकि उसकी मदद हो सके अगर इस आर्टिकल से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमें कमेंट में पहुंच सकते हैं।
Disclaimer
यह ब्लॉग सामान जानकारी के लिए लिखा गया है इन सारी चीजों को हमने किसी न किसी किताबों से इंटरनेट के माध्यम से ही ढूंढ कर आपको बताया है अगर आप किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं तो आप डॉक्टर का परामर्श जरूर ले और डॉक्टर के सुझाव के आधार पर ही कोई भी निर्णय लें
15 thoughts on “Pathri kaise hoti hai | Pathri ki dava | Pathri ki dava bataiye”
Comments are closed.