Patanjali franchise kaise le? Patanjali store kaise khole?

दोस्तो आज आप हमारे इस आर्टिकल में Patanjali franchise kaise le या Patanjali store kaise khole के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे दोस्तों पतंजलि आयुर्वेदिक के मामले में एक बहुत ही बड़ा ब्रांड बन गया है आजकल लोग स्वस्थ रहने के लिए पतंजलि के प्रोडक्ट का यूज़ करते हैं क्योंकि पतंजलि के प्रोडक्ट को बहुत ही अच्छा माना जाता है इसलिए आप Patanjali franchise kaise le के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे

Patanjali Ayurved ltd क्या है ?

Patanjali Ayurved ltd की शुरुआत बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने मिलकर 2006 में की थी इससे पहले भी बाबा रामदेव पतंजलि नाम से प्रोडक्ट को बेचा करते थे लेकिन 2006 में ऑफीशियली तौर पर पतंजलि की शुरुआत हुई तब से ही बहुत सारे लोगों के पास यह पार चुनती आ गई कि पतंजलि स्टोर कैसे ले कर अपनी इनकम को बढ़ाएं

Patanjali Ayurved Product और FMCG Product सेल करती है पतंजलि की शुरुआत कुछ अच्छे प्रोडक्टों को लेकर हुई थी और यह धीरे-धीरे बढ़ती चली गई पतंजलि के प्रोडक्ट की तरफ लोगों का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता चला गया

आज देश में लगभग पतंजलि के 300000 से भी ज्यादा स्टोर उपलब्ध है और 5000 से भी ज्यादा franchise Patanjali की देश में उपलब्ध है इसको देखते हुए लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि Patanjali store kaise le पतंजलि स्टोर लेना बहुत ही आसान है पतंजलि का स्टोर लेकर बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं

Patanjali franchise kaise le ?

Patanjali franchise kaise le? Patanjali store kaise khole?
Patanjali franchise kaise le? Patanjali store kaise khole?

कोई भी कंपनी जब भी अपना सामान भेजती है तो उसके लिए अपने पतंजलि स्टोर और अपने पतंजलि फ्रेंचाइजी या पतंजलि डीलरशिप को खोलती है तो आप पतंजलि स्टोर लेकर अपनी इनकम कर सकते हैं पतंजलि स्टोर कैसे लें इन सब के बारे में कुछ डिटेल में जानकारी नीचे आपको मिल जाएगी जिससे आप आसानी से पतंजलि स्टोर ले पाएंगे कंपनी अपने पतंजलि स्टोर इसलिए खोलती है कि कंपनी अगर अपने कस्टमर को सीधा अपने पतंजलि प्रोडक्ट भेजेगी तो उसकी कॉस्ट बहुत ही महंगी हो जाएगी इसलिए पतंजलि कंपनी ने भी अपने पतंजलि स्टोर पतंजलि डीलरशिप को ओपन किया है

Patanjali Dealership Apply

आपको Patanjali Dealership Apply करने के लिए पतंजलि कंपनी के कुछ नियम है और कुछ डॉक्यूमेंटेशन को पूरा करना होता है

स्पेस रिक्वायरमेंट पतंजलि स्टोर

जब भी आप पतंजलि के स्टोर को कैसे लें के बारे में सोचते हैं तो आपको सबसे पहले कुछ जगह की जरूरत होती है यह तो आपके पास अपनी खुद की जगह होनी चाहिए या आप किसी भी जगह को लीज पर ले सकते हैं उस जगह में आपको अपने स्टोर को और गोदाम को बनाना होता है जहां पर आप अपने पतंजलि स्टोर के प्रोडक्ट को रख सकें

पतंजलि डाक्यूमेंट्स रिक्वायरमेंट

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जब भी आप पतंजलि स्टोर खोलने के लिए ऑनलाइन पतंजलि स्टोर कैसे लें को सर्च करते हैं तो आपको डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है

पतंजलि इन्वेस्टमेंट रिक्वायरमेंट

किसी भी काम को शुरू करने के लिए हमें कुछ ना कुछ पैसों की आवश्यकता पड़ती है बिना पैसों के कोई भी काम शुरू नहीं होता तो इसलिए आप जब भी पतंजलि स्टोर कैसे लेंगे बारे में सोचेंगे तो आपके पास कुछ ना कुछ पैसा जरूर होना चाहिए क्योंकि पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता पड़ेगी

इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स पतंजलि फ्रेंचाइज

  • ID Proof: – Aadhar Card, Pan Card, Voter Card.
  • Adress Proof: – Ration Card, Electricity Bill.
  • Bank Account with Passbook.
  • Photograph, Email ID, Mobile Number.
  • Other Document.

इन्वेस्टमेंट पतंजलि फ्रेंचाइजी

Patanjali franchise Kaise Le के लिए आपको अच्छे खासे पैसों की जरूरत होती है क्योंकि इसके लिए आपको एक अच्छे स्टोर को बनाना होता है यह गोडाउन को बनाना होता है अगर आपके पास खुद की जगह है तो बहुत अच्छी बात है अगर आपके पास खुद की जगह नहीं है तो आप जगह को लीज पर ले सकते हैं

  • Land Cost: – RS.2 Lakhs to 5 Lakhs Approx. (यदि जमीन खुद की है तो यह लागत नही लगेंगे)
  • Distributor fee:- RS.1.5 Lakhs to 2 Lakhs
  • Store/Godown Cost: – RS. 6 Lakh to 8 Lakhs.
  • Vehicle Cost:- RS.1 Lakhs To 2 Lakhs
  • Other charges: – minimum 1 lakh to 2 lakhs.
  • Total Investment: – About RS.10 lakhs to 15 Lakhs approx

Patanjali store kaise लेने के लिए आपके पास कितनी जगह और एरिया होना चाहिए

Patanjali store kaise le के लिए आपको मेन मार्केट में एक स्टोर की जरूरत होती है ताकि उसे पतंजलि स्टोर में कस्टमर आसानी से पहुंच सके आप गोदाम कहीं भी मना सकते हैं लेकिन आपका पतंजलि स्टोर मेन मार्केट में होना चाहिए जिससे आप पतंजलि प्रोडक्ट की अच्छी सेल कर पाएंगे और पतंजलि प्रोडक्ट से अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे

  • स्टोर के लिए: – 150 square Feet to 250 square Feet.
  • गोडाउन के लिए: – 300 square Feet to 500 square Feet.

Online Patanjali Dealership Apply

Patanjali Dealership Apply के लिए आपको Patanjali Store franchise पर जाना होगा आपको पतंजलि की वेबसाइट पर होम पेज पर कांटेक्ट आज का विकल्प मिलेगा कि आप कॉन्टैक्टर्स वाले विकल्प मैं क्लिक करेंगे आपके सामने पतंजलि का दूसरा पेज खोलकर आ जाएगा उसको ध्यान पूर्वक पूरा अच्छे तरीके से पढ़ें और फिर अपनी सारी डिटेल फिल करें फिर उसे सबमिट कर दें सबमिट करने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है उसके बाद कंपनी आपके सारे Document को चेक करेगी अगर आपकी जानकारी Patanjali store kaise le के अनुसार सही पाई गई तो कंपनी की तरफ से आपको ई-मेल या कॉल आ जाएगी

Patanjali dealership ke liye Contact

अगर आपको पतंजलि स्टोर कैसे लें मैं किसी भी दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए गए पतंजलि के पते पर संपर्क कर सकते हैं

Patanjali Ayurved Limited Unit-III
Corporate Office Address:
Patanjali Food & Herbal park
Vill – Padartha, Laksar Road
Haridwar 249404, Uttrakhand – 247663
Registered Office Address:
D-26, PUSHPANJALI, BIJWASAN ENCLAVE,
NEW DELHI 110061, India
Phone: 01334-265370
Telephone : 1800 180 4108
Email : feedback@patanjaliayurved.org

2 thoughts on “Patanjali franchise kaise le? Patanjali store kaise khole?”

Comments are closed.