आम पापड़ बनता कैसे है , बनाने का समय , सामग्री , आम पापड़ बनाने की विधि – aam papad recipe in Hindi, cooking time , ingredients , aam papad banane ki vidhi
हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस ब्लॉग में बताने वाले है। aam papad recipe, आम पापड़ रेसिपी के बारे में , जब गर्मी मौसम शुरू होता है तो आप को आम दिखने चालू हो जायेगे। आप को आम बाजार में आसानी से मिल जायेगा और अपने तो आम से बने कई प्रकार का रेसिपी भी खाया होगा। जैसे , आम का जूस , चटनी , आम पन्ना इत्यादि चीज़े खाया होगा और आम की रेसिपी खाने में बहुत स्वादिष्ट होता। आज हम इस ब्लॉग में आपको बतायगे की आम का पापड़ बनता कैसे इसकी विधि क्या है। और सामग्री के बारे ताकि आप इसे अपने घर पर आसानी से बना सकते है। तो आइये जानते है की aam papad recipe in Hindi, आम पापड़ रेसिपी बनता कैसे है और इसकी विधि , सामग्री के बारे में जानते है।
आम पापड़ बनाने की सामग्री – Aam papad banane ka ingredien
- सात आम – पक्के हुए
- एक चमच्च – नमक
- आधा चमच्च – चीनी
- हरी इलाइची – पांच पीस
- घी – दो चमच्च
आम पापड़ बनाने की विधि – Aam papad recipe in Hindi
- आम पापड़ के लिए हम सब से पहले पक्के हुए आम को छिलके से उसका गुद्दा निकाल लेंगे उसे छोटे टुकड़ो में काट लेंगे।
- फिर तब आम के टुकड़ो में चीनी , नमक , इलाइची मिला कर बारीक़ पीस लेंगे।
- अब हम इस मिसरड़ को एक कड़ाही में पाँच मिनट के लिए उबालने पकने देंगे ।
- अब एक प्लेट लेते है उसमे घी लगा कर आम का घोल को पकाया हुआ प्लेट में डाल कर उसको पूरा प्लेट में फैला कर पतला कर देंगे।
- फिर तब इसको तेज धुप में सूखने के लिए रख देंगे और यह तेज धुप में सुख जायेगा।
- जब सुख जाये तो आप इसे चाकू की सहायता से किसी आकार में काट कर खा सकते है।
- अब आप इसे आसानी से घर पर बना सकते है।
Read More:- Moong Dal ke Pakode Recipe
Aam papad recipe in Hindi Full Video
Conclusion
दोस्तों आज हम इस ब्लॉग की द्वारा जाना , aam papad recipe आम पापड़ रेसिपी बनता कैसे है। और इसके विधि , सामग्री के बारे में जाना और ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। यह भी जाना तो आप भी अपने घर पर आम का पापड़ खाना है तो इस ब्लॉग में दिए गए विधि और सामग्री की सहायता से आप अपने घर पर सरलता से बना सकते है। और खाने का आनंद उठा सकते है तो aam papad recipe in Hindi, आप को कैसी लगी आप हमे कमेंट में बता सकते है।
FAQ
Q.1 आम पापड़ बनाने की विधि क्या है ?
A.आम पापड़ बनाने के लिए पक्के आम , घी नमक इत्यादि सामग्री की जरूरत होती है।
Q.2आम खाने में कैसे लगता है ?
A.आम खाने में मीठा , खट्टा और स्वादिष्ट लगता है।
Q.3क्या हम रोज आम की रेसिपी बना कर खा सकते है ?
A.हा क्यों नही हम आम की रेसिपी रोज बना कर खा सकते है , लेकिन जायदा आम खाने से पिम्पले , फोड़ा और पेट की समस्या हो सकती है।